अरुण जेटली के न्यू इंडिया बजट से बाजार को लगा झटका, 58 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई : गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली की आेर से पेश किये गये न्यू इंडिया के बजट ने घरेलू शेयर बाजारों को निराश किया है. बजट में मिडिल क्लास आैर नौकरी-पेशा लोगों को राहत नहीं दी गयी है. इसके साथ ही, उपभोक्ता वस्तुआें में कर्इ इम्पोर्टेड उत्पादों पर सीमाशुल्क लगा दिया गया है, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 5:48 PM

मुंबई : गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली की आेर से पेश किये गये न्यू इंडिया के बजट ने घरेलू शेयर बाजारों को निराश किया है. बजट में मिडिल क्लास आैर नौकरी-पेशा लोगों को राहत नहीं दी गयी है. इसके साथ ही, उपभोक्ता वस्तुआें में कर्इ इम्पोर्टेड उत्पादों पर सीमाशुल्क लगा दिया गया है, जिससे उनकी कीमतों में इजाफा होने के आसार हैं. इन सामानों पर सीमाशुल्क में वृद्धि किये जाने का असर बाजार पर भी देखने को मिला. इस वजह से आम बजट के दिन गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 58 अंक टूट गया.

इसे भी पढ़ेंः बजट 2018-19 : अर्थशास्त्रियों की नजर में कैसा है आम बजट, जानें…..

इसके साथ ही, शेयरों पर दीर्घावधि के पूंजीगत लाभ कर जैसे बजट प्रस्तावों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. दोपहर के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक तक नीचे आ गया था. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शेयर बाजारों के एक लाख रुपये से अधिक के लाभ पर दीर्घावधि का 10 फीसदी का पूंजीगत लाभ कर लगाने की घोषणा की थी, जिससे बाजार में गिरावट आयी. इसके अलावा, 2017-18 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को सकल घरेलू उत्पाद के 3.2 फीसदी से 3.5 फीसदी करने के अनुमान से भी बाजार धारणा पर असर हुआ.

वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 3.3 फीसदी तय किया गया है, जबकि राजकोषीय दायित्व एवं बजट प्रबंधन कानून में इसके लिए तीन फीसदी का लक्ष्य रखा गया है. बाजार में भारी बिकवाली दबाव था, लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से इसका असर कम हो गया. बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ 36,048.99 अंक पर खुला और 36,256.83 अंक तक गया.

हालांकि, बाद में यह 35,501.74 अंक के निचले स्तर तक आ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 58.36 अंक या 0.16 फीसदी के नुकसान से 35,906.66 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बीच 10.80 अंक या 0.10 फीसदी टूटकर 11,016.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,117.35 से 10,878.80 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version