बजट 2018: जानें आपके आय के अनुसार कितना देना होगा टैक्स

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान के टैक्स डिडक्शन फार्मूले को फिर से लागू किया. सभी स्तर के वेतनभोगियों के लिए एक समान टैक्स डिडक्शन 40 हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 7:36 PM

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान के टैक्स डिडक्शन फार्मूले को फिर से लागू किया. सभी स्तर के वेतनभोगियों के लिए एक समान टैक्स डिडक्शन 40 हजार रुपये का प्रस्ताव किया गया.

मोदी सरकार के इस ऐलान से नौकरी पेशा तबके को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन मेडिकल और यात्रा भत्ते( 34200 रुपये) पर मिलने वाले टैक्स डिडक्शन के लाभ को खत्म कर दिया. इससे मध्य वर्ग को इस स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन का बड़ा फायदा नहीं मिलने जा रहा है. यहां टेबल में समझिये आय स्लैब के अनुसार पहले कितना टैक्स देना पड़ता था अब कितना देना होगा.

प्री बजट पोस्ट बजट
टैक्सेबल आय 350000 350000
डिडक्शन 00 -40000
मेडिकल व ट्रांसपोर्ट 34200 00
टैक्सेबल आय 350000 344200
इनकम टैक्स 2575 2298
बचत 277

5 लाख आय वर्ग वाले

प्री बजट पोस्ट बजट
टैक्सेबल आय 500000 500000
स्टैंडर्ड डिडेक्शन 00 40000
मेडिकल व ट्रांसपोर्ट 34200 00
टैक्सेबल आय 500000 594200
इनकम टैक्स 12875 12698
बचत 117

25 लाख आय वर्ग वाले

प्री बजट पोस्ट बजट
टैक्सेबल आय 2500000 2500000
स्टैंडर्ड डिडेक्शन 00 40000
मेडिकल व ट्रांसपोर्ट 34200 00
टैक्सेबल आय 2500000 2494200
इनकम टैक्स 579375 583190
अतिरिक्त 3815

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version