मुंबई : प्रमुख ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर्स के शेयरआज बाजार खुलने के बाद 60 प्रतिशत तक नीचे गिर गये. इस बड़ी गिरावट को देखते हुए पीसी ज्वेलर्स के एमडी बलराम गर्ग नेमीडिया में सफाई दी कि किसी भी प्रमोटर ने शेयर की बिक्री नहीं की है और कंपनीमें कोई फंडामेंटल चेंज नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. गर्ग की इस सफाई के बाद कंपनी के शेयर संभले और गिरावट 30 प्रतिशत तक सीमित हुई और इसका मूल्य 330.70 रुपये के आसपास थमा. गर्ग ने कहा कि हमनेअपना एक रुपये का भी शेयर नहीं बेचाहै.
बलराम गर्ग ने कहा कि इस क्वार्टर में हम15 नये स्टोर खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज ही मुंबई में एक नया स्टोर खोल कर हमने 85 स्टोर क्रास कर लिये हैं और इसी क्वार्टर में 100 क्रास करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी हमें पता नहीं कि कौन हमारे शेयर बेच रहा है,रिपोर्ट आने पर इस बारे में पता चलेगा.
दरअसल, फिनांशियल सर्विस फर्म वक्रांगी ने 25 जनवरी 2018 कोओपेन मार्केटसे561.71 रुपये की दर से 20 लाख शेयर खरीदे थे. इसका मूल्य 112.3 करोड़ होता है और इस तरह कंपनी की डेढ़ प्रतिशत हिस्सेदारी इस फर्म को हासिल हो गयी. सेबी ने वक्रांगी से इस संबंध में कोई जानकारीनहीं मांगी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.