15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां और कैसे पा सकते हैं आप टैक्स छूट का लाभ, यहां जानें

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2018 में मध्यम वर्ग को कोई बड़ी राहत नहीं दी है. उसपर सरकार नेएक प्रतिशत अतिरिक्त स्वास्थ्य-शिक्षा सेस भी लगा दिया है. पेट्रोल-डीजलऔर महंगे होने वाले हैं. मध्यवर्ग इससे परेशान है. उनकी शेयर बाजारव इक्विटीम्यूचुअल फंड से होने वाली कमाई पर भी सरकार ने10प्रतिशत टैक्स लगा […]

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2018 में मध्यम वर्ग को कोई बड़ी राहत नहीं दी है. उसपर सरकार नेएक प्रतिशत अतिरिक्त स्वास्थ्य-शिक्षा सेस भी लगा दिया है. पेट्रोल-डीजलऔर महंगे होने वाले हैं. मध्यवर्ग इससे परेशान है. उनकी शेयर बाजारव इक्विटीम्यूचुअल फंड से होने वाली कमाई पर भी सरकार ने10प्रतिशत टैक्स लगा दिया है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आम आदमी कैसे अपनेटैक्स को बचाते हुए अपनी आय बढ़ा सकता है.हम यहां ऐसे कुछ प्रमुख बिंदुओं की चर्चा कर रहे हैं, जिससे आपकोटैक्स बचाने व अपनी आयबढ़ाने में मदद मिलेगी.

वेतन

अगर आप अपने इंपालयर सेअतिरिक्त लाभ वभत्ते पर तनख्वाहपातेहैं तो आप एचआरए व एलटीए जैसे स्टैंडर्ड डिडेक्शन का लाभ पा सकते हैं.

आवास

अगर आपके पास अपना घर व अन्य रियलइस्टेट संपत्ति है और इससे आप लाभ अर्जित करते हैं या नुकसान होताहै तो आपके इसपर डिडेक्शन का लाभ मिल सकता है. आपहोमलोन पर भुगतान किये जाने वाले ब्याज और पिछले साल के नुकसान पर स्टैंडर्ड डिडेक्शन का लाभ पा सकते हैं.

बिजनेस

अगरआपका कोई बिजनेस है तो उस पर भी डिडेक्शन का लाभपासकते हैं. यह डिडेक्शनआप अपने बिजनेसयाप्रोफेशनपरकियेजाने वालेखर्चऔरपिछले साल केनुकसानपर पा सकते हैं.

कैपिटल गैन

आपअगर अपना कोई ऐसेट जैसे प्रोपर्टी, शेयर, ज्वेलरी, म्यूचुअल फंड यूनिट बेचते हैं तो इस पर कैपिटल गैन टैक्स देना होता है, लेकिनऐसे ऐसेटकी प्रकृति पर, इसके होल्डिंग टर्म के अाधार पर, इंडेक्शेसन पर,नुकसान को कैरी फॉरवर्ड करने और इन्वेस्टमेंट स्पेसिफिक आॅप्शन पर आज छूट का लाभ हासिल कर सकते हैं.

अन्य

इसके अलावा10 लाख रुपये तक के डिविडेंटपर,किसी विशिष्ट रिश्तेदारसेविशेष अवसर परमिलने वाले गिफ्टपर, एनआरइ व पीपीएफ एकाउंटसेमिलने वाले ब्याज पर भी डिडेक्शन का लाभ ले सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें