ModiCare : पांच लाख की बीमा के लिए प्रति परिवार आयेगा 1100 रुपये का खर्च…!

नयी दिल्ली : बजट 2018 के सबसे चर्चित एलान मोदी केयर यानी 50 लाख लोगों को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध कराने पर करीब 11 हजार करोड़ रुपये या 1.7 बिलियन डॉलर राशि खर्च आएगी. नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे आयुष्मान भारत का नाम दिया है. इस राशि का प्रबंध केंद्र और राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 7:22 PM

नयी दिल्ली : बजट 2018 के सबसे चर्चित एलान मोदी केयर यानी 50 लाख लोगों को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध कराने पर करीब 11 हजार करोड़ रुपये या 1.7 बिलियन डॉलर राशि खर्च आएगी. नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे आयुष्मान भारत का नाम दिया है. इस राशि का प्रबंध केंद्र और राज्य दोनों मिल कर करेंगे. सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना से लगभग 10 लाख करोड़ परिवारों को कवर करेगी.

न्यूज एजेंसी रायटर्स की खबर के अनुसार, योजना से संबंधित एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस योजना के तहत प्रति परिवार इंश्योरेंस पर 1100 रुपये खर्च आएगा. ऐसा माना जा रहा है इस योजना पर वित्त वर्ष 2018-19 में दो हजार करोड़ रुपये बजट आवंटन किया गया है जिसे योजना के लिए पर्याप्त नहीं माना जा रहा है और विशेषज्ञ योजना पर संदेह जता रहे हैं. हालांकि संबंधित अधिकारियों का कहना है कि योजना आरंभ होने पर इसके लिए और फंड जुटाया जाएगा.
योजना पर खर्च होने वाले 11 हजार करोड़ रुपये में सात हजार करोड़ रुपये केंद्र देगा और शेष राशि बाकी 29 राज्यों को जुटाना होगा. अगले कुछ महीने में इस योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपये आवंटित किये जाने व राज्यों में काम आरंभ किये जाने की संभावना है.एक अन्य सूत्र का कहना है कि एक प्रतिशत हेल्थ सेस से आने वाले पैसों का एक हिस्सा भी इस योजना में खर्च किया जाएगा. ध्यान रहे कि मोदी सरकार ने अपने बजट में हेल्थ सेक्टर का आवंटन 11.5 प्रतिशत बढ़ाते हुए इसे 8.3बिलियन डॉलर कर दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version