विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 417.89 अरब डाॅलर
मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में तीन अरब डाॅलर और बढ़ कर 417.789 अरब डाॅलर हो गया, जो कि इसका अब तक का उच्च्तम स्तर है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में बढ़ोतरी के चलते आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढ़ोतरी दर्ज की […]
मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में तीन अरब डाॅलर और बढ़ कर 417.789 अरब डाॅलर हो गया, जो कि इसका अब तक का उच्च्तम स्तर है.
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में बढ़ोतरी के चलते आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इससे पूर्व सप्ताह में मुद्रा भंडार 95.91 करोड़ डाॅलर बढ़ कर 414.784 अरब डाॅलर रहा था.
भंडार आठ सितंबर 2017 को समाप्त सप्ताह में पहली बार 400 अरब डाॅलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघा था. आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.975 अरब डाॅलर बढ़ कर 393.743 अरब डाॅलर हो गयीं. वहीं स्वर्ण भंडार इस दौरान 20.421 अरब डाॅलर पर अपरिवर्तित रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.