14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में जरुरी निवेश करने को प्रतिबद्ध: वोडाफोन

नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि वह भारत में जरुरी निवेश करने को प्रतिबद्ध है और गैर कार्यकारी चेयरमैन अनलजीत सिंह का इस क्षेत्र में निवेश नहीं करने संबंधी बयान उनकी व्यक्तिगत राय है. वोडाफोन इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, वोडाफोन इंडिया भारत में जरुरी निवेश करने को […]

नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि वह भारत में जरुरी निवेश करने को प्रतिबद्ध है और गैर कार्यकारी चेयरमैन अनलजीत सिंह का इस क्षेत्र में निवेश नहीं करने संबंधी बयान उनकी व्यक्तिगत राय है.

वोडाफोन इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, वोडाफोन इंडिया भारत में जरुरी निवेश करने को प्रतिबद्ध है ताकि वह देश में श्रेष्ठ मोबाइल सेवाएं देने का काम आगे और सफलता से बढा सकें. देश भर में कंपनी के 16 करोड से अधिक ग्राहक हैं और इनकी संख्या लगातार बढ रही.

ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन पीएलसी ने अप्रैल में वोडाफोन इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से पहले सिंह तथा उनकी पत्नी की 24.65 प्रतिशत हिस्सेदारी तथा बाद में पिरामल इंटरप्राइजेज की 10.97 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. ये सौदे 10,142 करोड रपये में किए गए.

सिंह ने शनिवार को कहा था कि वह दूरसंचार क्षेत्र में फिर निवेश नहीं करेंगे. वोडाफोन ने सिंह के बयान को निवेशक के रुप में उनकी व्यक्तिगत राय बताया है और कहा है कि यह वोडाफोन इंडिया के गैर कार्यकारी चेयरमैन के रुप में यह उनका आधिकारिक निर्णय नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें