बाजार में गिरावट पर लगी लगाम, 41 अंक की बढत के साथ बंद

मुंबई: बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया. उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 41 अंक से अधिक बढत के साथ 22,445.12 अंक पर बंद हुआ. अच्छी शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक बढकर 22,592.03 अंक तक चला गया. लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली से इसमें गिरावट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2014 6:11 PM

मुंबई: बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया. उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 41 अंक से अधिक बढत के साथ 22,445.12 अंक पर बंद हुआ.

अच्छी शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक बढकर 22,592.03 अंक तक चला गया. लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली से इसमें गिरावट दर्ज की गयी. लोकसभा चुनावों के नतीजे से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. 30 शेयरों वाला सूचकांक अंत में 41.23 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,445.12 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले, पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 472.65 अंक या 2.07 प्रतिशत नीचे आया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.55 अंक की बढत के साथ 6,699.35 अंक पर बंद हुआ.

बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनावों के परिणाम से पहले बाजार में सतर्क रुख अपनाया जा रहा है और मुनाफावसूली देखी जा रही है…पिछले सप्ताह कमजोर विनिर्माण गतिविधियों से बिकवाली दबाव देखा गया. अबतक जो तिमाही परिणाम आये हैं, उससे भी बाजार में कोई उत्साह नहीं हो पाया.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version