19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 310 अंक टूटा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, घरेलू ने बेचे

मुंबई: शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला आज लगातार पांचवें दिन जारी रहाव सेंसेक्स 310 अंक टूटकर 34,757.16 अंक के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. निफ्टी में भी 94 अंक की गिरावट आयी और यह 10,667 अंक पर रहा. बजट के कुछ प्रस्तावों को लेकर निवेशकों की चिंता तथा वैश्विक स्तर पर […]

मुंबई: शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला आज लगातार पांचवें दिन जारी रहाव सेंसेक्स 310 अंक टूटकर 34,757.16 अंक के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. निफ्टी में भी 94 अंक की गिरावट आयी और यह 10,667 अंक पर रहा. बजट के कुछ प्रस्तावों को लेकर निवेशकों की चिंता तथा वैश्विक स्तर पर शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावटआयी. ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है. उनका मानना है कि मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से केंद्रीय बैंक रेपो दर बढ़ा सकता है. पिछले सप्ताह बजट में सरकार ने शेयरों पर 10 प्रतिशत का पूंजीगत लाभ कर लगाने का प्रस्ताव किया है. इससे निवेशक चिंतित हैं. इसके अलावा राजकोषीय घाटे के लक्ष्य से चूकने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है. हालांकि, सरकार ने आज बजटीय प्रस्तावों लेकर चिंता को नजरअंदाज करते हुए कहा कि शेयरों में गिरावट वैश्विक बाजारों के रुख की वजह से है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज पूरे दिन नकारात्मक दायरे में रहने के बाद 34,520.80 अंक के निचले स्तर तक गया. अंत में यह आंशिक रूप से सुधरा और 309.59 अंक या 0.88 प्रतिशत के नुकसान से 34,757.16 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 12 जनवरी को सेंसेक्स 34,592.39 अंक पर बंद हुआ था. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,216.50 अंक गंवा चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 94.05 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 10,666.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,586.80 से 10,702.75 अंक के दायरे में रहा. वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में भी गिरावट आयी, जबकि शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 508.78 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वैश्विक बाजारों में ब्रेंट कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है. इससे भी यहां धारणा प्रभावित हुई.


बाजार का सुबह का हाल

09.40 AM : बाजार निचले स्तर से इस समय तक थोड़ा ऊपर गया और सेंसेक्स की गिरावट 355 अंक तक सीमित हुई व इस समय 34711 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी इस समय 135 अंक की गिरावट के साथ 10624 अंक पर कारोबार कर रहा था. हालांकि बाजार इन स्तरों पर थम नहीं रहा है और नीचले स्तर से ऊपर जाने के बाद वह फिर नीचे आ जा रहा है.

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार की बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को भी जोरदार गिरावट दर्ज की गयी है. सप्ताह के पहले दिन बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 150 अंक नीचे चला गया.सेंसेक्स इस समय 34711 अंक और निफ्टी 10600 के लेवल पर पहुंच गया.बाजार में आज सबसे ज्यादा मिडकैप इंडेक्स टूटे. यह सूचकांक तीन प्रतिशत तक नीचे गिर गया. आज भारतीय शेयर बाजार में आइटी शेयरों को छोड़ कर ज्यादातर सेक्टरों का हाल बुरा है और वे लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस व विप्रो जैसी दिग्गज आइटी शेयर अच्छे उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को जोरदार गिरावट वाले पीसी ज्वेलर्स के शेयर आज जबरदस्त बढ़त पर खुले. शुरुआती सत्र में ही इस शेयर में 24 से 26 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली.

ध्यान रहे कि शुक्रवार को पीसी ज्वेलर्स के शेयर 30 प्रतिशत तक गिरे थे. हालांकि मैनेजमेंट की सफाई के बाद इसमें बढ़त देखने को मिली. भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन इस गिरावट का कारण गुरुवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश आम बजट में शेयरों से लांग टर्म में होने वाली कमाई पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने को माना जा रहा है.

बाजार में शुक्रवार को क्या हुआ था?

गुरुवार को वित्तमंत्री ने आम बजट पेश किया था और शेयर मार्केट पर टैक्स लगाने के एलान के बाद बाजार गिरा था. अगले दिन शुक्रवार को वह गिरावट और बढ़ी और उस दिन सेंसेक्स 840 अंक गिर कर बंद हुए थे. उस दिन निवेशकों के करीब पांच लाख करोड़ रुपये शेयर बाजार में डूब गये थे. नोटबंदी के बाद एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट थी.


डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे कमजोर

मुंबई: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 64.22 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. एक मुद्रा कारोबारी के मुताबिक निर्यातकों तथा बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा केलिए मांग बढ़ने तथा घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के रुख से डालर में मजबूती रही. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 64.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 545.95 अंक यानी 1.55 प्रतिशत गिरकर 34,520.80 पर आ गया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 173.80 अंक यानी 1.61 प्रतिशत टूटकर 10,586.80 अंक पर रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें