24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 करोड़ फर्जी अकाउंट्स वाला Facebook अब आपकी हैसियत का पता लगायेगा, जानें पूरी बात…

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 14 साल का हो गया है. 4 फरवरी 2004 से लगातार यह टेक दिग्गज अपने यूजर्स को कुछ नया मुहैया कराने के लिए काम करता रहता है. यही वजह है कि इसने अपनी मजबूत यूजरबेस तैयार कर ली है. नया करने के इसी क्रम में अब फेसबुक ने एक नया कदम […]

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 14 साल का हो गया है. 4 फरवरी 2004 से लगातार यह टेक दिग्गज अपने यूजर्स को कुछ नया मुहैया कराने के लिए काम करता रहता है. यही वजह है कि इसने अपनी मजबूत यूजरबेस तैयार कर ली है.

नया करने के इसी क्रम में अब फेसबुक ने एक नया कदम उठाया है. अंगरेजी अखबार डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने एक खास तकनीक के लिए पेटेंट एप्लिकेशन फाइल किया है, जो खुद ही यूजर्स के सामाजिक-आर्थिक स्टेटस की पहचान कर लेगा.

रिपोर्ट यह बताती है कि इस तकनीक के जरिये फेसबुक अपनी यूजरबेस को तीन अलग-अलग वर्गों में बांट भी सकता है. ये वर्ग हैं – कामकाजी वर्ग, मध्य वर्ग और उच्च वर्ग.

फेसबुक द्वारा फाइल किये गये पेटेंट के मुताबिक, कंपनी एक ऐसा सिस्टम तैयार करना चाहती है जो यूजर्स के निजी आंकड़ों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर उसकी सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सकती है. इन निजी आंकड़ों में शिक्षा, मकान-स्वामित्व और इंटरनेट का इस्तेमाल भी शामिल है.

इस पेटेंट को शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया. इसमें एक ऐसे एल्गोरिदम का सुझाव दिया गया है, जो फेसबुक की क्षमताओं में सुधार कर सकता है, जिससे वह यूजर्स को अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखा सकेगा.

पेटेंट में कहा गया है, अपने यूजर्स के सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगाने से उसे (फेसबुक) थर्ड पार्टी के विज्ञापन टारगेट यूजर्स तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

20 करोड़ खाते फर्जी

इसके अलावा, फेसबुक ने पिछले दिनों अपने यूजरबेस में फर्जी खातों के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि उसके लगभग 20 करोड़ खाते फर्जी या फिर एक ही व्यक्ति के दोहरे खाते हो सकते हैं.

फेसबुक ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा, 2017 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली या डुप्लीकेट अकाउंट की हिस्सेदारी हमारे मंथली एक्टिव यूजर्स (एमएयू) का लगभग 10 प्रतिशत है.

यही नहीं, भारत उन देशों में है, जहां इस तरह के खातों की संख्या बहुत अधिक है. रिपोर्ट में कहा गया, हमारा मानना है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली अथवा प्रतिरूप खातों की संख्या अधिक है.

बताते चलें कि 31 दिसंबर 2017 तक फेसबुक पर मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.13 अरब थी, जो कि 31 दिसंबर 2016 से 14 प्रतिशत अधिक है.

यह भी पढ़ें :

फेसबुक ने किया बदलाव, खबरें कम होंगी, लोगों के पोस्ट को मिलेगी वरीयता

FACEBOOK के जरिये होने वाली शादियों का टूटना तय

सोशल मीडिया को जरिया बना करते थे लूटपाट, आगे जानने के लिए पढ़ें…

सोशल हो रहा है सोशल मीडिया , फेसबुक के रक्तदान अभियान से जुड़े 40 लाख भारतीय

सोशल मीडिया में ऐसे करें कैरियर का लॉग इन

@Facebook से नाराज अमिताभ बच्चन ने #Twitter पर कुछ यूं कर डाली शिकायत…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें