GST पर बोले वित्त सचिव – बेहतर अनुपालन के लिए शुरू में सरकार ने उठाया नुकसान

नयी दिल्ली : वित्त सचिव हसमुख अधिया ने आज कहा कि जीएसटी लागू करते हुए केंद्र सरकार ने राजस्व का नुकसान इस विश्वास के साथ उठाया है कि भविष्य में इसका अनुपालन बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में संगठित क्षेत्र को लाभ हुआ है और इसका सबूत कंपनियों के बही-खाते हैं. अधिया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 6:15 PM

नयी दिल्ली : वित्त सचिव हसमुख अधिया ने आज कहा कि जीएसटी लागू करते हुए केंद्र सरकार ने राजस्व का नुकसान इस विश्वास के साथ उठाया है कि भविष्य में इसका अनुपालन बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में संगठित क्षेत्र को लाभ हुआ है और इसका सबूत कंपनियों के बही-खाते हैं.

अधिया ने बजट के बाद सीआईआई के एक कार्यक्रम में जीएसटी पर अमल आगे और अच्छा होने का विश्वास जताते हुए कहा, हमें पता है कि जीएसटी के कारण हमें कितना राजस्व का नुकसान होगा तथा यह निश्चित रूप से किसी के बही-खाते में गया होगा.

सरकार की शुरुआती राजस्व हानि के बाद भी निश्चित रूप से संगठित क्षेत्र उद्योग को जीएसटी क्रियान्वयन की प्रक्रिया से लाभ हुआ. माल एवं सेवा कर एक जुलाई 2017 से लागू हुआ.

इसने उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर समेत कई स्थानीय करों का स्थान लिया. जीएसटी संग्रह दिसंबर में 86,703 रुपये रहा जो नवंबर में 80,808 करोड़ रुपये था.

अधिया ने कहा कि उद्योग जीएसटी का स्वागत किया क्योंकि इससे विनिर्माण गतिविधियां दुरुस्त हुई तथा लाॅजिस्टिक लागत नीचे आयी है. साथ ही कंपनियों के बही-खातों को लाभ हुआ.

उन्होंने कहा, जब मैंने अग्रिम कंपनी कर की तीसरी किस्त को देखा, मैंने कंपनियों के बही-खातों में काफी सुधार देखा. और मुझे भरोसा है कि इसका कारण जीएसटी है.

अधिया ने कहा कि जीएसटी क्रियान्वयन तथा नोटबंदी से करदाताओं की संख्या बढ़ी है और देश को कर अनुपालन वाला समाज बनाने की दिशा में समन्वित प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में ई-वे बिल तथा इनवाॅयस के मिलान से कर चोरी रोकने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version