उडान रद्द होने पर यात्रियों को भुगतान करेगी स्पाइसजेट
नयी दिल्ली: निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आज कहा कि वह अपनी उडानों में देरी या उडान रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को मुआवजा देगी. कंपनी ये मुआवज 500 रुपये व 1000 रुपये मूल्य के ट्रेवल वाउचर के रुप में तभी देगी जबकि उडान में देरी आदि की वजह उसके वश में हो.कंपनी के […]
नयी दिल्ली: निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आज कहा कि वह अपनी उडानों में देरी या उडान रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को मुआवजा देगी. कंपनी ये मुआवज 500 रुपये व 1000 रुपये मूल्य के ट्रेवल वाउचर के रुप में तभी देगी जबकि उडान में देरी आदि की वजह उसके वश में हो.कंपनी के बयान में कहा गया है कि अपने सभी यात्रियों के लिए उसका े आन टाइम गारंटी कार्य्रकम कल से शुरु होगा. इसके तहत किसी उडान में 60 मिनट से अधिक की देरी पर यात्रियों को उनकी अगली यात्र के लिए 500 रुपये का वाउचर दिया जाएगा.
इसी तरह किसी उडान में 120 मिनट से अधिक की देरी या उडान रद्द होने पर यात्रियों को 1000 रुपये मूल्य का वाउचर दिया जाएगा. हालांकि मौसम या अधिक हवाई यातायात जैसे कारणों के कारण देरी पर यह कार्य्रकम प्रभावी नहीं होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.