भारत में बिक्री के दम पर दुनिया के शीर्ष पांच ब्रांड में चीन की स्मार्टफोन कंपनियां
बीजिंग : भारतीय बाजार में बड़ी सफलता के बल पर चीन के तीन स्मार्टफोन ब्रांड ने दुनिया के पांच शीर्ष ब्रांड में जगह बनायी है. यहां के आधिकारिक मीडिया के अनुसार शोध संस्थान आईडीसी के अध्ययन में दुनिया की शीर्ष पांच स्मार्टफोन कंपनियों में से तीन चीन की हैं. इन कंपनियों में हुवावेई, ओप्पो और […]
बीजिंग : भारतीय बाजार में बड़ी सफलता के बल पर चीन के तीन स्मार्टफोन ब्रांड ने दुनिया के पांच शीर्ष ब्रांड में जगह बनायी है.
यहां के आधिकारिक मीडिया के अनुसार शोध संस्थान आईडीसी के अध्ययन में दुनिया की शीर्ष पांच स्मार्टफोन कंपनियों में से तीन चीन की हैं.
इन कंपनियों में हुवावेई, ओप्पो और शियोमी है. दुनिया के शीर्ष पांच ब्रांड में दो अन्य सैमसंग और एेपल को आंका गया है.
चीन के विशेषज्ञों के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की इस उपलब्धि का श्रेय भारत सहित अन्य देशों में उनकी प्रभावी बिक्री को दिया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.