शेयर बाजारों में हाहाकार से निवेशक जार-जार, छह दिन में लगा 10 लाख करोड़ रुपये का चूना
नयी दिल्ली : संसद में आम बजट पेश होने के दिन से ही घरेलू शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. बाजार में लगातार भारी गिरावट का रुख बना हुआ है, जिसकी वजह से निवेशक जार-बे-जार हो गये हैं. इस हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी घरेलू शेयर बाजारों में करीब 561.22 अंक […]
नयी दिल्ली : संसद में आम बजट पेश होने के दिन से ही घरेलू शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. बाजार में लगातार भारी गिरावट का रुख बना हुआ है, जिसकी वजह से निवेशक जार-बे-जार हो गये हैं. इस हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी घरेलू शेयर बाजारों में करीब 561.22 अंक या फिर 1.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. बाजार में बीते छह दिनों में हुर्इ गिरावट का मूल्यांकन करें, तो इस दौरान निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ गया.
इसे भी पढ़ेंः भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 561 अंक गिर कर बंद, बांड यील्ड बना वजह
विडंबना यह है कि केवल मंगलवार की गिरावट से ही निवेशकों को 2.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही 1,275 अंक या 3.6 फीसदी टूट गया, लेकिन बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ.
अंत में यह सोमवार की तुलना में 561.22 अंक या 1.61 फीसदी नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स सोमवार को 309.59 अंक टूटकर 34,757.16 पर बंद हुआ था. वहीं, बजट के दूसरे दिन शुक्रवार को यह 839.91 अंक का गोता लगाया था. पिछले छह कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,087.31 अंक नीचे आ चुका है.
गौरतलब है कि बीती एक फरवरी को संसद में बजट पेश होने के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,710.72 अंक नीचे आया. लगातार बिकवाली से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,90,476.93 करोड़ रुपये कम होकर 1,45,22,830 करोड़ रुपये पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.