अमेरिकी बाजारों में गिरावट थमी, भारतीय शेयर बाजार मजबूत स्थिति में, निफ्टी 10600 और सेंसेक्स 34600 के पार
नयी दिल्ली/मुंबई : अमेरिकी बाजार में मंगलवार को उछाल आया, जिसका असर भारत सहित दुनिया भर के स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर मार्केट में लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में उछाल देखा गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,614 तक पहुंचने में कामयाब हुआ, जबकि सेंसेक्स […]
नयी दिल्ली/मुंबई : अमेरिकी बाजार में मंगलवार को उछाल आया, जिसका असर भारत सहित दुनिया भर के स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल रहा है.
भारतीय शेयर मार्केट में लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में उछाल देखा गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,614 तक पहुंचने में कामयाब हुआ, जबकि सेंसेक्स 34,666 तक पहुंचा. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है.
यहां यह जानना गौरतलब है कि एक फरवरी को बजट वाले दिन सेंसेक्स 59 अंक गिरा था. दो फरवरी को 840 अंक गिरा. इसके बाद पांच फरवरी को सेंसेक्स 310 अंक गिरा और 6 फरवरी को 561 अंक गिरा.
सेंसेक्स के लगातार नीचे आने के पीछे दो वजहें हैं. पहली वजह है विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजारों से पैसा निकालना. बजट में शेयर से होने वाली कमाई पर 10 फीसदी लाॅन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगना.
दूसरी वजह है अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ना, जिसकी वजह से बाजार क्रैश हो गये. जानकारों की मानें तो ब्याज दर तीन फीसदी होने वाली है. अमेरिकी निवेशक कम ब्याज पर पैसा उधार लेकर विदेश के शेयर मार्केट में पैसा लगाते थे. अब ब्याज दर बढ़ रहे हैं, ऐसे में वे अपना पैसा निकालने लगे हैं. वित्त सचिव हसमुख अधिया ने भी विदेशी बाजारों में गिरावट को ही मुख्य वजह बताया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.