19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, बोले मोदी-एनपीए कांग्रेस का पाप, देश माफ नहीं करेगा

नयी दिल्ली : बैंकों में गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के लिए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अपने इस ‘पाप’ के लिए उनकी सरकार पर गलत आरोप लगा रही है जिसने बैंकों के एनपीए के आंकड़ों को छिपाने का काम किया. […]

नयी दिल्ली : बैंकों में गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के लिए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अपने इस ‘पाप’ के लिए उनकी सरकार पर गलत आरोप लगा रही है जिसने बैंकों के एनपीए के आंकड़ों को छिपाने का काम किया.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, अगर मुझे राजनीति करनी होती, तो पहले ही दिन देश के सामने सारे तथ्य रख देता. ऐसे समय बैंकों की दुर्दशा की बात देश के अर्थतंत्र को तबाह कर देती. देश में ऐसा माहौल बन जाता जिससे निकालना मुश्किल हो जाता. इसलिए देश की भलाई के लिए आपके पापों को लेकर मैं मौन रहा. उन्होंने कहा कि अब अब बैंकों को आवश्यक ताकत दे दी गयी है. योजना बनायी गयी है. पुन: पूंजीकरण पर काम किया है. अब वे कांग्रेस के चार साल से बोले जा रहे झूठ के संबंध में सच्चाई देश के समक्ष रख रहे हैं.

मोदी ने कहा कि वह लोकतंत्र के मंदिर में कहना चाहते हैं कि नयी सरकार आने के बाद एक भी लोन ऐसा नहीं दिया जिसमें एनपीए की नौबत आयी हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एनपीए को छिपाया, आंकड़े गलत दिये. उसने अपने कार्यकाल में लोन एडवांस पर 36 प्रतिशत एनपीए होने की बात कही. हमने पता लगाया तो यह 82 प्रतिशत था. कांग्रेस ने इसे छिपाया, क्योंकि उसमें उसके हित थे. बैंकों का एडवांस 18 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपये हो गया. उन्होंने कहा कि बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के बारे में चार वर्षों तक कांग्रेस के झूठ को झेलते रहे, यह कांग्रेस के पाप का नतीजा है और देश इस पाप के लिए उसे कभी माफ नहीं करेगा.

मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार और कालेधन के मामले में कोई भी बचनेवाला नहीं है. पहली बार पूरे देश में चार-चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को न्यायपालिका ने दोषी करार दिया है. वे जेल में रहेंगे. कोई नहीं बचेगा. मैं इस काम में पीछे रहनेवाला नहीं हूं. मैं लड़नेवाला आदमी हूं. उन्होंने कहा कि देश में ईमानदारी का माहौल बना है. अधिक लोग आगे आ रहे हैं, आयकर दे रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि सरकार के खजाने का पाई-पाई का हिसाब मिलेगा. बैंकों के एनपीए पर कांग्रेस के आरोपों के संदर्भ में उन्होंने कहा, झूठ बोलो, जोर से झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो. ऐसी कुछ लोगों की आदत हो गयी है. मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उद्धृत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. उन्होंने कहा कि एनपीए के पीछे पुरानी सरकार के कारोबार हैं. शत प्रतिशत पुरानी सरकार जिम्मेदार है. ऐसी बैंकिंग नीति बनायी थी जिसमें बैंकों पर दबाव बनाये जाते थे. चहेतों को लोन दिलाया गया. बैंक से गया पैसा कभी वापस नहीं आया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उस समय देश लूटा जा रहा था, अरबों खरबों रुपये दे दिये गये.

प्रधानमंत्री ने कहा, मेरा स्वच्छता अभियान केवल चौराहों तक नहीं है. आचार, विचार में भी है. मोदी ने कहा, आज जो ब्याज बढ़ रही है, वह आपके समय के पाप का नतीजा है. देश इस पाप के लिए कभी आपको माफ नहीं करेगा. कभी तो देश को इसका हिसाब आपको देना होगा. उन्होंने कहा, ‘हिट एंड रनवाली राजनीति चल रही है. कीचड़ फेंको और भाग जाओ. जितना कीचड़ उछाल लो, कमल उतना ही खिलेगा.’ मोदी ने कहा कि आपने कतर से गैस लेने का 20 साल का करार किया था. जब उनकी सरकार आयी तो कतर से बात की, उन्हें मनाया और गैस की खरीद पर 8000 करोड़ रुपये बचाये. इसी तरह से आॅस्ट्रेलिया के साथ एक करार में 4000 करोड़ रुपये बचाये. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, अब ज्यादा पैसे किसने दिये, क्यों दिये, किसके हित के लिए दिये. आप ये जवाब नहीं देंगे, लेकिन देश की जनता जवाब मांगेंगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार के समय में सीएफएल बल्ब 350 रुपये का मिलता था, आज 40 रुपये में मिल रहा है. कंपनी वही है, तकनीक में कोई अंतर नहीं. ये कैसे हुआ, यह कोई बताये. उन्होंने कहा कि जिसे जितना लूटना है लूटो, लेकिन हमारा ख्याल रखो. कांग्रेस का यही मंत्र रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें