मुंबई : अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से उत्पन्न चिंता के कारण वैश्विक बाजारों में जोरदार बिकवाली दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गयी. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407 अंक गिरकर 34,005.76 अंक पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 310 अंक टूटा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, घरेलू ने बेचे
शेयर बाजारों में विदेशी कोषों की बिकवाली का भी जोर रहा और पूंजी का बाह्य प्रवाह होने से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. उधर, अमेरिका में वॉल स्ट्रीट में दूसरी बार बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. डाउ जोंस के बेंचमार्क में दूसरी बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. अमेरिका में ट्रेजरी बॉन्ड के प्रतिफल में तेजी आने से शेयर बाजारों में गिरावट रही.
बीएसई का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में ही नीचे खुला और कारोबार के दौरान 34,000 अंक से नीचे चला गया. बाद में इसमें कुछ सुधार आया, लेकिन कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिन के मुकाबले 407.40 अंक यानी 1.18 फीसदी गिरकर 34,005.76 अंक पर बंद हुआ. चार जनवरी के बाद सेंसेक्स का यह सबसे निचला बंद स्तर है. तब यह 33,969.64 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 330.45 अंक सुधरा था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुक्रवार को 121.90 अंक गिरकर 10,454.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,398.20 और 10,480.20 अंक के बीच घट-बढ़ में रहा. साप्ताहिक आधार पर यदि तुलना की जाए, तो बीएसई सेंसेक्स में पिछले शुक्रवार के मुकाबले 1,060.99 अंक यानी 3.02 फीसदी की भारी गिरावट रही है, जबकि निफ्टी इस दौरान 305.65 अंक यानी 2.84 फीसदी नीचे आया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.