Crude oil की ऊंची कीमतों ने बढ़ायी ओएनजीसी की कमाई, तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़ा मुनाफा

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में कच्चे तेलों के दाम बढ़ने की वजह से भले ही देश के लोगों की जेबें ढीली हो रही हों, लेकिन सरकारी कंपनी ओएनजीसी की कमाई में इजाफा हुआ है. सरकारी कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में उत्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 9:37 PM

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में कच्चे तेलों के दाम बढ़ने की वजह से भले ही देश के लोगों की जेबें ढीली हो रही हों, लेकिन सरकारी कंपनी ओएनजीसी की कमाई में इजाफा हुआ है. सरकारी कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में उत्पादन कम रहने के बावजूद कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के चलते 15 फीसदी बढ़ गया.

इसे भी पढ़ें : ओएनजीसी ने एस्सार को दिया झारखंड में कोल-बेड मिथेन ब्लॉक की खुदाई का ठेका, जल्द शुरू होगा काम

कंपनी ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 15.2 फीसदी बढ़कर 5,014.67 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,352.33 करोड़ रुपये था. ओएनजीसी को आलोच्य तिमाही के दौरान प्रति बैरल कच्चे तेल के लिए 60.58 डॉलर मिले हैं, जो इससे पिछले वर्ष में 51.80 डॉलर था. गैस के मोर्च पर कंपनी को प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल इकाई (एमएमबीटीयू) के लिए 2.89 डॉलर मिले.

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष में इस मद में उसे 2.5 एमएमबीटीयू प्रति डॉलर प्राप्त हुए थे. इस दौरान कच्चे तेल का उत्पादन एक फीसदी गिरकर 52 लाख टन रहा, जबकि गैस उत्पादन 4.5 फीसदी बढ़कर करीब 6 अरब घन मीटर रहा. ओएनजीसी की कुल आय भी तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 24,122.42 करोड़ रुपये हो गयी. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में वह अब तक तेल और गैस से जुड़ी 10 खोजें कर चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version