सेबी प्रमुख ने कहा, डिजिटल मुद्रा के लिए जल्द नियम लाना चाहिए

नयी दिल्ली : बिटकॉइन एवं अन्य डिजिटल मुद्राओं (क्रिप्टोकरेंसी) की कीमतों में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की चिंताओं को देखते हुए सेबी प्रमुख का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जल्द विनियम बनाए जाने चाहिए. साथ ही विभिन्न नियामकों की भूमिका को भी अंतिम रुप दिया जाना चाहिए. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 6:14 PM

नयी दिल्ली : बिटकॉइन एवं अन्य डिजिटल मुद्राओं (क्रिप्टोकरेंसी) की कीमतों में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की चिंताओं को देखते हुए सेबी प्रमुख का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जल्द विनियम बनाए जाने चाहिए.

साथ ही विभिन्न नियामकों की भूमिका को भी अंतिम रुप दिया जाना चाहिए. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख अजय त्यागी ने कहा, ‘‘जिस दिन बजट पेश किया गया, उसके अगले ही दिन हमने आर्थिक मामलों के विभाग से जल्द एक बैठक बुलाने के लिए कहा, हम पहले एक नीति की रूपरेखा तैयार करना चाहते हैं.

हमने वास्तव में निर्णय किया है यह तय हो जाए कि कौन-सा नियामक क्या काम करेगा. हम चाहते हैं कि इस संबंध में एक समिति जल्द एक विनियम खाका तैयार करे और हम इसमें पूरा सहयोग करेंगे. त्यागी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बनायी गई समिति के भी सदस्य रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले एक नीति बननी चाहिए, उसके बाद ही सेबी की भूमिका तय की जा सकेगी. उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस समिति का गठन क्रिप्टोकरेंसी के लाभ-हानि और खुद की एक आभासी मुद्रा शुरू करने के बारे में जानने के लिए किया था

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version