12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री जेटली ने अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय स्थिति संतोषजनक रहने की उम्मीद जतायी

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज विश्वास जताया कि अगले वित्त वर्ष से वित्तीय स्थिति संतोषजनक रहेगी और राजकोषीय घाटा तय लक्ष्यों के दायरे में ही बना रहेगा. वित्त मंत्री ने विश्व बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम को लेकर तुरंत किसी तरह की चिंता को भी खारिज कर दिया. उन्होंने […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज विश्वास जताया कि अगले वित्त वर्ष से वित्तीय स्थिति संतोषजनक रहेगी और राजकोषीय घाटा तय लक्ष्यों के दायरे में ही बना रहेगा.

वित्त मंत्री ने विश्व बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम को लेकर तुरंत किसी तरह की चिंता को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि अटकलबाजी को लेकर किसी तरह का कोई आकलन नहीं किया जाना चाहिए.

पिछले तीन दिन में कच्चे तेल के दाम का रुख देखा जाये तो यह बिल्कुल उलट रहा है और इनमें गिरावट आयी है. जेटली आज यहां बजट बाद रिजर्व बैंक निदेशक मंडल के साथ होने वाली परंपरागत बैठक को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पिछली बैठक में नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने का जो निर्णय लिया गया वह ‘संतुलित निर्णय’ था. उन्होंने कहा कि इस समय जो स्थिति है उसे देखते हुए अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय स्थिति को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं दिखाई देती.

उल्लेखनीय है कि 2018-19 के बजट में चालू वित्त वर्ष का राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 3.2 प्रतिशत से बढ़ कर 3.5 प्रतिशत हो गया. इसके साथ ही अगले वित्त वर्ष में इसे कम कर 3 प्रतिशत किया जाना था लेकिन उसके 3.3 प्रतिशत रहने का बजट अनुमान रखा गया है.

सरकार ने जीएसटी लागू होने और स्पेक्ट्रम नीलामी आगे के लिए टालने को राजकोषीय घाटा अनुमान से ज्यादा रहने की प्रमुख वजह बतायी. जेटली ने कहा, जहां तक वित्तीय स्थिति की बात है, मुझे लगता है कि राजस्व के लिहाज से अगला वित्तीय वर्ष संतोषजनक रहेगा.

इस समय की स्थिति के अनुसार मुझे अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बढ़ने की समस्या नहीं दिखायी देती. जेटली ने खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागत का डेढ़ गुना रखने के बजट प्रस्ताव के संबंध में कहा कि इसे बारे में बैठक में चर्चा की गयी.

उन्होंने कहा, यह बैठक बजट के बारे में हो रही थी इसीलिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चर्चा की गयी. इसका क्रियान्वयन कैसे किया जाये और किसानों, वस्तुओं की कीमतों और निर्यात प्रतिस्पर्द्धिता पर इसका क्या असर होगा, इस बारे में भी चर्चा की गयी.

यह अकादमिक चर्चा थी. जेटली ने दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में इस पर चर्चा की गयी, लेकिन आरबीआई के निदेशक मंडल के साथ बैठक में यह चर्चा का विषय नहीं था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें