Mumbai दुनिया का 12वां सबसे समृद्ध शहरों में शुमार, न्यूयाॅर्क पहले स्थान पर
नयी दिल्ली : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनिया का 12वां सबसे समृद्ध शहर है. शहर की कुल संपत्ति 950 अरब डॉलर है. इस वैश्विक सूची में न्यूयॉर्क पहले स्थान पर है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का प्रमुख आर्थिक केंद्र मुंबई दुनिया का 12वां सबसे समृद्ध शहर है. कुल 15 शहरों […]
नयी दिल्ली : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनिया का 12वां सबसे समृद्ध शहर है. शहर की कुल संपत्ति 950 अरब डॉलर है. इस वैश्विक सूची में न्यूयॉर्क पहले स्थान पर है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का प्रमुख आर्थिक केंद्र मुंबई दुनिया का 12वां सबसे समृद्ध शहर है. कुल 15 शहरों की सूची में मुंबई के बाद टोरंटो का स्थान है, जिसकी कुल संपत्ति 944 अरब डॉलर है. इसके बाद 912 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फ्रेंकफर्ट 14वें स्थान पर और 860 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पेरिस 15वें स्थान पर है.
इसे भी पढ़ेंः शहरों में धऩ सबसे अमीर शहर मुंबई
रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर की कुल संपत्ति की गणना में उस शहर में रहने वाले व्यक्तियों की निजी संपत्ति की गणना की गयी है. इसमें उनकी सभी तरह की संपत्ति मसलन भूमि, नकदी, शेयर, कारोबार इत्यादि शामिल है. देनदारियों और सरकारी कोष को इस गणना से बाहर रखा गया है. इतना ही नहीं, अरबपतियों की सबसे ज्यादा संख्या के मामले में भी मुंबई शीर्ष 10 देशों में शामिल है.
मुंबई में कुल 28 अरबपति रहते हैं, जिनकी कुल संपत्ति एक अरब डॉलर अथवा उससे अधिक है. इस सूची में पहले स्थान पर न्यूयॉर्क है, जिसकी कुल संपत्ति 3,000 अरब डॉलर है. कुल 2,700 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लंदन दूसरे स्थान पर, 2,300 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सैन फ्रांसिस्को बे एरिया तीसरे स्थान पर है.
इसके अलावा, इस सूची में बीजिंग (2,200 अरब डॉलर), शंघाई (2,000 अरब डॉलर), लॉस एंजिलिस (1,400 अरब डॉलर), हांगकांग (1,300 अरब डॉलर), सिडनी (1,000 अरब डॉलर), सिंगापुर (1,000 अरब डॉलर) और शिकागो (988 अरब डॉलर) का नाम भी शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.