2018 में नौकरियों में 10 – 15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

नयी दिल्ली : 2017 में नौकरी बाजार में गतिविधियां सुस्त रहने के बाद 2018 में भर्ती गतिविधियों में 10-15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल भर्ती परिदृश्य में मजबूती दिख रही है. इंडिया स्किल रिपोर्ट 2018 के मुताबिक 2018 के लिए भर्ती परिदृश्य "सकरात्मक" नजर आ रहा है और इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2018 9:46 PM

नयी दिल्ली : 2017 में नौकरी बाजार में गतिविधियां सुस्त रहने के बाद 2018 में भर्ती गतिविधियों में 10-15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल भर्ती परिदृश्य में मजबूती दिख रही है. इंडिया स्किल रिपोर्ट 2018 के मुताबिक 2018 के लिए भर्ती परिदृश्य "सकरात्मक" नजर आ रहा है और इस साल इसमें 10-15 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में 120 से ज्यादा नियोक्ताओं और 5,10,000 से अधिक विद्यार्थियों को शामिल किया गया है.

यह सर्वेक्षण मानव संसाधन से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी पीपुलस्ट्रॉन्ग, कौशल मूल्यांकन फर्म व्हीबॉक्स के साथ पीयरसन, सीआईआई, एआईसीटीई, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और एआईयू ने संयुक्त रूप से किया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोजगार योग्य क्षमता 45.6 प्रतिशत पर पहुंच गयी है, जो कि पिछले पांच सालों का उच्चतम स्तर है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली, गुजरात, आंध्र प्रदेश उन शीर्ष दस राज्यों में से है जहां रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर रहे. रोजगार के लिहाज से बेंगलुरु शीर्ष स्तर पर बना रहा. इसके बाद चेन्नई, इंदौर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर का स्थान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version