एनबीएफसी का वाहन ऋण 15 प्रतिशत बढ़ेगा : रिपोर्ट
मुंबई: एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों एनबीएफसी का वाहन वित्तपोषण कारोबार वित्त वर्ष 2020 तक 15 प्रतिशत बढ़ेगा. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापक आर्थिक परिवेश में सुधार तथा सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे व ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान दिये जाने से इस खंड को मदद मिलेगी. इसके अनुसार, हमारा मानना […]
मुंबई: एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों एनबीएफसी का वाहन वित्तपोषण कारोबार वित्त वर्ष 2020 तक 15 प्रतिशत बढ़ेगा.
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापक आर्थिक परिवेश में सुधार तथा सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे व ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान दिये जाने से इस खंड को मदद मिलेगी.
इसके अनुसार, हमारा मानना है कि 2020 तक एनबीएफसी के वाहन वित्तपोषण पोर्टफोलियो में 15 प्रतिशत संचयी सालाना बढ़ोतरी होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार सड़कों में भारी निवेश कर रही है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र पर बजटीय व्यय में वृद्धि हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.