सेंसेक्स 63 अंक चढकर एक सप्ताह के उच्च स्तर पर

मुंबई : कोषों व छोटे निवेशकों की रिलायंस इंडस्टरीज, आईटीसी व आईसीआईसीआई बैंक सरीखे दिग्गज शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 63 अंक चढकर एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया.शुरुआती कारोबार में एफआईआई की लिवाली से 158 अंक की बढत बनाने वाला सेंसेक्स दूसरे पहर थोडा मुनाफा वसूली का शिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 4:59 PM

मुंबई : कोषों व छोटे निवेशकों की रिलायंस इंडस्टरीज, आईटीसी व आईसीआईसीआई बैंक सरीखे दिग्गज शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 63 अंक चढकर एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया.शुरुआती कारोबार में एफआईआई की लिवाली से 158 अंक की बढत बनाने वाला सेंसेक्स दूसरे पहर थोडा मुनाफा वसूली का शिकार हुआ. हालांकि, यह 63.30 अंक उपर 22,508.42 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 28 अप्रैल के बाद यह बंद स्तर नहीं देखा.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.95 अंक मजबूत होकर 6,715.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 6,743.45 अंक और 6,701.90 के दायरे में घूमता रहा. ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों :एफआईआई: की उम्मीद भारतीय शेयर बाजारों में कायम है जिससे बाजार की धारणा मजबूत हुई है.शेयर बाजारों के अस्थायी आंकडों के मुताबिक, एफआईआई ने कल 279.86 करोड रपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की। इसके अलावा, कुछ कंपनियों द्वारा पेश चौथी तिमाही के उत्साहजनक नतीजों से भी बाजार की धारणा को बल मिला. बीएसई में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढत के साथ, जबकि 15 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनटीपीसी पिछले स्तर पर टिका रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version