भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत पर एनपीए के नये नियमों ने बनाया दबाव

मुंबई : बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी तेजी के साथ शुरुआत की.बाजारखुलते ही सेंसेक्स 150 अंक ऊपर था और निफ्टी 10650 अंक के करीब पहुंच गया. हालांकि नये एनपीए नियमों के कारण बैंकिंग शेयरों ने आज बाजार पर दबाव बनाने का काम किया. इस कारण बाद में सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त सीमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 9:42 AM

मुंबई : बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी तेजी के साथ शुरुआत की.बाजारखुलते ही सेंसेक्स 150 अंक ऊपर था और निफ्टी 10650 अंक के करीब पहुंच गया. हालांकि नये एनपीए नियमों के कारण बैंकिंग शेयरों ने आज बाजार पर दबाव बनाने का काम किया. इस कारण बाद में सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त सीमित हो गयी. 9.40 बजे सेंसेक्स की बढ़त 11 अंक तक सीमित हो गयी. इस समय यह सूचकांक 34311 अंक पर था.

निफ्ट पर आज वेंदाता लिमिटेड, भारतीय एयरटेल, इंडिया बुल हाउसिंग, बजाज फिनांस, एचसीएल टेक टॉप गेनर बने. इनके शेयर सवा दो से सवा प्रतिशत ऊपर शुरुआत सत्र में थे. वहीं, इन्फ्राटेल, सन फार्मा, पॉवर ग्रीड, एसबीआइ और आइसीआइसीआइ बैंक टॉप लूजर बने. इनके शेयर पौने तीन से सवा प्रतिशत तक नीचे कारोबार कर रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version