अब तत्काल टिकट कैंसल कराने पर मिलेगा 100 फीसद रिफंड, जानें नियम…
नयी दिल्ली : अपने यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे एक तोहफा लेकर आया है. रेलवे के नये नियमों के तहत तत्काल टीकट कैंसल करवाने पर आपको सौ फीसदी रिफंड मिल सकता है. इसके लिए रेलवे ने कुछ शर्तें रखी हैं. रेलवे ने 5 शर्तों पर तत्काल टिकट पर 100 फीसदी रिफंड देने की व्यवस्था शुरू […]
नयी दिल्ली : अपने यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे एक तोहफा लेकर आया है. रेलवे के नये नियमों के तहत तत्काल टीकट कैंसल करवाने पर आपको सौ फीसदी रिफंड मिल सकता है. इसके लिए रेलवे ने कुछ शर्तें रखी हैं. रेलवे ने 5 शर्तों पर तत्काल टिकट पर 100 फीसदी रिफंड देने की व्यवस्था शुरू की है. नयी व्यवस्था के तहत काउंटर और ई-टिकट दोनों पर रिफंड मिलेगा.
रेलवे की ओर से जारी नये नियमों के अनुसार, ट्रेन के शुरुआती स्टेशन पर 3 घंटे देरी से आने, रूट डायवर्ट होने, यात्रियों के बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने और कोच के डैमेज होने व बुक टिकट वाली श्रेणी में यात्रा की सुविधा नहीं मिलने पर यात्रियों को 100 फीसदी रिफंड मिलेगा.
इसके साथ ही अगर यात्री को निचली श्रेणी में यात्रा की सुविधा मुहैया करायी जाती है तो रेलवे किराये के अंतर के साथ ही तत्काल का चार्ज भी वापस लौटायेगी. तत्काल टिकटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग एसी श्रेणी के लिए सुबह 10 बजे और नॉन एसी श्रेणी के लिए सुबह 11 बजे खुलती है. ऑनलाइन टिकटों का रिफंड सीधे खाते में जायेगा. जबकि काउंटर टिकट रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से कैंसल कराया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.