मुद्रास्फीति की चिंता घटने से सेंसेक्स 142 अंक चढ़ा, PNB के शेयर में भारी गिरावट
मुंबई : मुद्रास्फीति के उत्साहवर्धक आंकड़ों से मूल्यवर्धनवाली लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 142 अंक चढ़ गया. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 45 अंक के लाभ में रहा. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में कल 11,400 करोड़ रुपये का भारी घोटाला सामने आया है. इससे बैंक के शेयर में गुरुवारको […]
मुंबई : मुद्रास्फीति के उत्साहवर्धक आंकड़ों से मूल्यवर्धनवाली लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 142 अंक चढ़ गया. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 45 अंक के लाभ में रहा. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में कल 11,400 करोड़ रुपये का भारी घोटाला सामने आया है. इससे बैंक के शेयर में गुरुवारको भी गिरावट जारी रही और यह 12 प्रतिशत टूट गया.
दो दिन में सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,000 करोड़ रुपये से अधिक घट चुका है. यह बैंक के पूरे साल के मुनाफे का छह गुना बैठता है. हालांकि, अन्य बैंकों के शेयर इससे प्रभावित नहीं हुए. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 141.52 अंक या 0.41 प्रतिशत के लाभ से 34,297.47 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 44.60 अंक या 0.42 प्रतिशत के लाभ से 10,545.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 10,618.10 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. ब्रोकरों ने कहा कि जनवरी महीने की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति छह महीने के निचले स्तर 2.84 प्रतिशत पर आ गयी है. इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के परिणाम भी बेहतर रहे हैं. इससे यहां धारणा मजबूत हुई.
वॉल स्ट्रीट में बुधवार की रात दर्ज हुई तेजी के बाद गुरुवारको एशियाई बाजारों में भी मजबूती रही. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 728.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 152.39 करोड़ रुपये की बिकवाली की. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिका में मुद्रास्फीति बढ़कर 2.1 प्रतिशत पर पहुंचने तथा कमजोर उपभोक्ता बिक्री आंकड़ों के बावजूद वैश्विक रुख सकारात्मक रहा. घरेलू बाजारों में तेजी रही, लेकिन मिडकैप और स्मालकैप में बिकवाली दबाव देखा गया. एनपीए संबंधित मुद्दों की वजह से पीएसयू बैंकिंग सूचकांक कमजोर प्रदर्शन कर रहा है.’
सेंसेक्स की कंपनियों में आइसीआइसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.15 प्रतिशत चढ़ गया. इन्फोसिस में 1.47 प्रतिशत का लाभ रहा. अन्य कंपनियों में पावरग्रिड, ओएनजीसी, बजाज आॅटो, एचडीएफसी लि, एसबीआइ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम, आइटीसी, डॉ रेड्डीज, सनफार्मा, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी में 1.46 प्रतिशत तक का लाभ रहा. वहीं, दूसरी ओर 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक का शेयर दबाव में रहा. यह 12 प्रतिशत टूटा. हीरो मोटोकार्प, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एलएंडटी, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.
गीतांजलि जेम्स का शेयर 19.97 प्रतिशत टूट गया. पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद कई कंपनियां जांच के घेरे में हैं. अन्य आभूषण कंपनियों में पीसी ज्वेलर, त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी तथा राजेश एक्सपोर्ट्स 5.31 प्रतिशत तक टूट गये. स्मालकैप और मिडकैप 1.27 प्रतिशत और 0.46 प्रतिशत नीचे आये. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.47 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.97 प्रतिशत चढ़ गया. चीन के बाजार में गुरुवारको अवकाश था. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.