यूपी बजट के बाद सीएम योगी ने कहा, 1,37,000 शिक्षकों की होगी बहाली
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यूपी विधानसभा में बजट पेश किया. करीब चार लाख 28 हजार, 384 करोड़ 52 लाख रुपये का बजट पेश किया गया. यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट के तुलना में 11.4 प्रतिशत ज्यादा है. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट भाषण की शुरूआत श्रीराम और श्रीकृष्ण को प्रणाम […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यूपी विधानसभा में बजट पेश किया. करीब चार लाख 28 हजार, 384 करोड़ 52 लाख रुपये का बजट पेश किया गया. यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट के तुलना में 11.4 प्रतिशत ज्यादा है. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट भाषण की शुरूआत श्रीराम और श्रीकृष्ण को प्रणाम करते हुए की और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं.
बजट के बाद सीएम योगी ने घोषणा करते हुए कहा कि हम 1,37,000 शिक्षक व 1,62,000 पुलिस की नियुक्ति करने जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त जो लोग रोजगार की बजाय स्टार्ट अप करना चाहते हैं, उनके लिए 250 करोड़ रुपये के फंड की अलग से व्यवस्था की गयी है.बजट वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पेश किया. पिछले सरकारों के विरासत में मिली दिक्कत को शायराना अंदाज में पेश करते हुए राजेश अग्रवाल ने कहा – साहिल से मुस्कुरा कर तमाशा न देखिये, हमनें यह खस्ता नाव विरासत में पायी है.
बजट प्रस्तुति के बाद प्रेस वार्ता में। #UPBudget2018 pic.twitter.com/tIJZjdc9x8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2018
सड़कों के लिए 22 फीसदी ज्यादा पैसे
अल्पसंख्यक
शिक्षा
अन्य अहम घोषणाएं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.