घोटालों से सहमे बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 34000 अंक से फिसला नीचे
मुंबर्इ : घरेलू बाजार की कमजोर धारणा और एशियाई बाजारों के उदासीन संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. इस वजह से सेंसेक्स 236.10 अंक फिसलकर 34000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. सेंसेक्स 33,774 और निफ्टी 73.90 अंक टूटकर 10,378 अंक पर बंद हुआ. इसे भी पढ़ेंः […]
मुंबर्इ : घरेलू बाजार की कमजोर धारणा और एशियाई बाजारों के उदासीन संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. इस वजह से सेंसेक्स 236.10 अंक फिसलकर 34000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. सेंसेक्स 33,774 और निफ्टी 73.90 अंक टूटकर 10,378 अंक पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ेंः भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 561 अंक गिर कर बंद, बांड यील्ड बना वजह
शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 131 अंक लुढ़ककर 34000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.54 अंक यानी 0.38 फीसदी गिरकर 33,880.22 अंक पर आ गया. शुक्रवार को यह 286.71 अंक गिरा था.
ब्रोकरों ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला पकड़े जाने के बाद कमजोर धारणा के बीच निवेशकों ने स्थिति में कटौती की. इससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा. पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में बिकवाली जारी रही.
सेंसेक्स की दिग्गज कंपनियों में टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, महिन्द्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलिवर, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, बजाज ऑटो, यस बैंक, ओएनजीसी, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लुढ़के.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.