इपीएफओ आपको दे सकता है 8.65% का ब्याज, ऐसे किया है पैसों का इंतजाम

नयी दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपने लगभग पांच करोड़ सदस्यों को भविष्य निधि जमाओं पर 8.65% का ब्याज दे सकता है. सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 8.65% की ब्याज दर को बनाए रखने के लिए इपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (इटीएफ) में अपने निवेश का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 8:22 AM

नयी दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपने लगभग पांच करोड़ सदस्यों को भविष्य निधि जमाओं पर 8.65% का ब्याज दे सकता है. सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 8.65% की ब्याज दर को बनाए रखने के लिए इपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (इटीएफ) में अपने निवेश का एक हिस्सा इसी महीने 2,886 करोड़ रुपये में बेच दिया.

सूत्रों के अनुसार इपीएफओ 2016-17 में जमा पर इस ब्याज दर की घोषणा की थी. इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में उसने 8.8% की दर से ब्याज दिया था. इटीएफ में हिस्सेदारी बेचकर इपीएफओ ने इस महीने 1,054 करोड़ रुपये की आय की है जो 8.65% की दर से ब्याज देने के लिए काफी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version