मुंबई : वैश्विक बाजारों से नरमी के संकेतों और डाॅलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से स्थानीय शेयर बाजारों में भी गुरुवारको हल्की गिरावट का रुख रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 25 अंक नीचे बंद हुआ. रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के ब्योरे में मुद्रास्फीति को लेकर चिंता जताये जाने का भी बाजार पर असर रहा.
इस माह की शुरुआत में 6-7 फरवरी को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में मौद्रिक नीति समिति की बैठक में सदस्यों ने बढ़ती मुद्रास्फीति को लेकर चिंता जतायी है. इसके साथ ही अर्थव्यवस्था में सुधार आने संबंधी मजबूती को लेकर भी बैठक में अनिश्चितता जतायी गयी है. कारोबार के दौरान रुपया गुरुवार को डाॅलर के मुकाबले 34 पैसे की गिरावट के साथ तीन माह के निम्नस्तर 65.10 रुपये प्रति डाॅलर तक नीचे आ गया. इसका भी कारोबारी धारणा पर असर रहा. फरवरी माह के वायदा एवं विकल्प कारोबार में सेंसेक्स में 6.18 प्रतिशत और निफ्टी सूचकांक में 6.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
व्यापारियों का कहना है कि विदेशी कोषों की ओर से निकासी का दौर लगातार जारी है. पंजाब नेशनल बैंक के साथ लेनदेन में 11,346 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आने के बाद विदेशी कोषों की निकासी लगातार जारी है. कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 33,817.09 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान बिकवाली दबाव से और गिरकर 33,691.42 अंक तक नीचे गिर गया. बाद में घटे स्तर पर निवेशकों द्वारा अपनी बकाया स्थिति को कवर करने से बाजार में कुछ सुधार आया और अंतत: यह 25.36 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 33,819.50 अंक पर बंद हुआ. सत्र के दौरान एक समय यह गिरावट से उबरकर 33,868.74 अंक की ऊंचाई को भी छू गया था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 14.75 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 10,382.70 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.