29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दी ही हवाई जहाज की तर्ज पर ट्रेनों में बनेगा वैक्यूम टॉयलेट

नयी दिल्ली : अगर परीक्षण सफल होता है तो हवाई जहाजों में देखा जाने वाला वैक्यूम शौचालय जल्द ही भारतीय रेलगाड़ियों में भी एक वास्तविकता हो सकता है और इसे 500 डिब्बों में लगाया जाएगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. यहां रेलवे विक्रेताओं के लिए एक एप्लीकेशन के शुभारंभ के अवसर […]


नयी दिल्ली :
अगर परीक्षण सफल होता है तो हवाई जहाजों में देखा जाने वाला वैक्यूम शौचालय जल्द ही भारतीय रेलगाड़ियों में भी एक वास्तविकता हो सकता है और इसे 500 डिब्बों में लगाया जाएगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. यहां रेलवे विक्रेताओं के लिए एक एप्लीकेशन के शुभारंभ के अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह स्वीकार किया कि वैक्यूम शौचालय जैव-शौचालयों का विकल्प हो सकता है.

गोयल ने कहा, ‘‘लोहान जी (रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी) के रेलवे में आने के बाद उन्होंने वैक्यूम शौचालयों पर एक निर्णय लिया. जैव-शौचालयों में जाम और दुर्गंध की कुछ समस्याएं हुईं. संबंधित विभाग ने कुछ समस्याएं सुलझा ली हैं और बदलाव शुरू किया गया है.” लोहानी ने कहा कि रेलवे जल्द ही प्रायोगिक आधार पर 500 डिब्बों में ऐसे शौचालय लगाने का काम शुरू करेगा जहां दुर्गंध रोकने के लिए शौचालयों में ‘वायु निकासी’ की व्यवस्था की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें