एयरटेल डेटा यूजर्स के लिए 4जी का बेहद सस्ता प्लान लेकर आया
नयी दिल्ली : मोबाइल उद्योग भले आर्थिक दबाव झेल रहा हो, लेकिन ग्राहकों को लुभाने और उन्हें अपने से जोड़ने के लिए कंपनियां लगातार सस्ता से सस्ता ऑफर लेकर आ रही हैं.पिछलेदिनों ट्राइ ने भी कंपनियों को इसके लिए हरी झंडी दिखा दी कि ग्राहकों को लुभाने के लिए मोबाइल ऑपरेटर ऐसा कर सकती हैं, […]
नयी दिल्ली : मोबाइल उद्योग भले आर्थिक दबाव झेल रहा हो, लेकिन ग्राहकों को लुभाने और उन्हें अपने से जोड़ने के लिए कंपनियां लगातार सस्ता से सस्ता ऑफर लेकर आ रही हैं.पिछलेदिनों ट्राइ ने भी कंपनियों को इसके लिए हरी झंडी दिखा दी कि ग्राहकों को लुभाने के लिए मोबाइल ऑपरेटर ऐसा कर सकती हैं, जिसके बाद होड़ और तेज हो गयी है. इसमें ग्राहकों की वल्ले-वल्ले है. 2017 में मोबाइल पर कॉल सर्विस व डेटा सर्विस बेहद सस्ती हुई थी और अब 2018 में वह और अधिक सस्ती हो गयी है.
पिछले दिनों अधिकतर मोबाइल सर्विस ऑपरेटर अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपये का प्री पेड पैक लेकर आये, जिसमें कॉलिंग और डेटा दोनों तरह के ऑफर थे. अब एयरटेल एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसका टारगेट डेटा यूजर्स हैं. एयरटेल आंध्रप्रदेश में 98 रुपये का प्रीपेड प्लान लेकर आया है, जिसमें 28 दिनों के लिए पांच जीबी 4जी व 3जी का ऑफर है. कस्टमर को इंतजार है कि यह प्लान दूसरे सर्कल में भी लागू हो जाये. इस तरह इस ऑफर में एक जीबी डेटा की कीमत मात्र 19.6 रुपये पड़ती है. इससे पहले इस महीने के शुुरू में एयरटेल ने आंध्र में 93 रुपये में एक जीबी डेटा प्रति दिन व मुफ्त कॉलिंग का प्लान लांच किया था. इस तरह इस प्लान में एक जीबी डेटा की कीमत मात्र 3.32 रुपये पड़ती है.
बिहार-झारखंड में भी पहले से ही एयरटेल का सस्ता प्लान चल रहा है. 93 रुपये में एक जीबी डेटा और 28 दिन तक मुफ्त कालिंग का प्लान है. इसी तरह मात्र 148 रुपये में एक जीबी प्रति दिन डेटा और मुफ्त सभी नेटवर्क पर कॉल की सुविधा 28 दिनों के लिए उपलब्ध है.
बीएसएनएल ने भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बल्क एसएमएस का प्लान लांच किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.