अफवाह: 10 रुपये के सिक्के के बारे में जानकारी के लिए यहां करें मिस कॉल

नयी दिल्ली : 10 के सिक्के को लेकर फैल रही अफवाह को आरबीआई ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में ग्राहकों को आरबीआई मैसेज भेज रहा है जिसमें लिखा है कि 10 लाइन वाले हों या 15 लाइन वाले अथवा बिना लाइन वाले, ये सभी सिक्के असली हैं. ऐसे सिक्कों को लेने या देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 10:09 AM

नयी दिल्ली : 10 के सिक्के को लेकर फैल रही अफवाह को आरबीआई ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में ग्राहकों को आरबीआई मैसेज भेज रहा है जिसमें लिखा है कि 10 लाइन वाले हों या 15 लाइन वाले अथवा बिना लाइन वाले, ये सभी सिक्के असली हैं. ऐसे सिक्कों को लेने या देने में संकोच न करें.

ग्राहकों की गलतफहमी दूर करने के लिए आरबीआई ने हेल्पलाइन नंबर 14440 जारी किया है. इस नंबर पर मिस कॉल करने पर आरबीआई की ओर से कंप्यूटराइज्ड कॉल ग्राहक तक पहुंचता है, जिसमें सिक्कों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी जाती है.

दी जाती है ये जानकारी

आरबीआई से आने वाले कॉल में बताया जाता है कि किसी प्रकार का सिक्का बंद नहीं हुआ है. ग्राहक अफवाह पर ध्यान नहीं दें. आरबीआई के द्वारा दस रुपये के 14 प्रकार के सिक्के जारी किये गये हैं और सभी असली हैं. दस रुपये के इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं, ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें.

ये दिक्कत आ रही है
दस रुपये के सिक्कों को लेकर बाजार में कई तरह की अफवाहें फैल चुकी हैं. इन्हीं अफवाहों की वजह से कुछ लोग दस रुपये के कई सिक्कों को लेने से इनकार कर देते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version