घबराये विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 10,000 करोड़ रुपये निकाले

नयी दिल्ली: सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे के बाद भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का रुख है. इसकी वजह वैश्विक संकेत और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटालाहै. ऐसा माना जा रहा है किपंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले से विदेशी निवेशक घबरा गये हैं. यही वजह है कि फरवरी में अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2018 11:43 AM

नयी दिल्ली: सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे के बाद भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का रुख है. इसकी वजह वैश्विक संकेत और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटालाहै. ऐसा माना जा रहा है किपंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले से विदेशी निवेशक घबरा गये हैं. यही वजह है कि फरवरी में अब तक शेयर बाजारों से करीब 10 हजार करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) निकाल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : PNB घोटाले पर बोले जेटली- आर्थिक सुधारों के लिए धक्का

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने 14 फरवरी को आभूषण कारोबारियों नीरव मोदी और मेहुल चौकसी समूह की कंपनियों द्वारा बैंक से धोखाधड़ी का खुलासा किया था. यह घोटाला 11,400 करोड़ रुपये का है. डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) ने एक फरवरी से 23 फरवरी के बीच कुल 9,899 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने ऋण बाजार में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जनवरी में एफपीआइ ने 13,780 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

आॅनलाइन निवेश मंच ‘ग्रो’ के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने कहा, ‘जनवरी में अमेरिका में बेरोजगारी दर 17 के निचले स्तर 4.1 प्रतिशत पर रही. इसके अलावा इस बात की भी काफी आशंकाएं हैं कि मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ा सकता है. हमने वैश्विक स्तर पर बिकवाली देखी है. भारतीय बाजार से एफपीआइ की निकासी के कारण यही हैं.’

इसे भी पढ़ें : PNB घोटाला : नीरव मोदी के घर के गार्ड ने कहा दो महीने पहले दो सूटकेस लेकर चले गये साहब

इंटेलिस्टॉक्स की मुख्य निवेश सलाहकार नलिनी जिंदल ने कहा कि अमेरिका में मुद्रास्फीति कई साल के निचले स्तर पर है, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की आशंकाएं बलवती हुई हैं. इसके कारण एफपीआइ सतर्कता बरत रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version