20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में आ रहे हैं 24 आइपीओ, आप कौन-सा खरीदेंगे, जानें

नयी दिल्ली : दो दर्जन से अधिक कंपनियां विस्तार परियोजनाओं एवं कामकाजी पूंजीगत जरूरतों की पूर्ति के लिए आने वाले महीनों में 25,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) लाने वाली हैं. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज, बार्बिक्यू-नेशन हॉस्पिटलिटी और फ्लेमिंगो ट्रैवल रिटेल इन कंपनियों में शामिल हैं. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड […]

नयी दिल्ली : दो दर्जन से अधिक कंपनियां विस्तार परियोजनाओं एवं कामकाजी पूंजीगत जरूरतों की पूर्ति के लिए आने वाले महीनों में 25,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) लाने वाली हैं. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज, बार्बिक्यू-नेशन हॉस्पिटलिटी और फ्लेमिंगो ट्रैवल रिटेल इन कंपनियों में शामिल हैं. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास इन कंपनियों द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार, इन कंपनियों में से अधिकांश कारोबारी विस्तार तथा कामकाजी पूंजीगत जरूरतों की पूर्ति के लिए आइपीओ ला रही हैं. इनके अलावा कुछ कंपनियों का मानना है कि शेयर बाजार पर सूचीबद्ध होने से उनका ब्रांड नाम आगे बढ़ेगा और मौजूदा शेयरधारकों को तरलता मिलेगी.

आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज, बार्बिक्यू-नेशन हॉस्पिटलिटी, भारत डायनामिक्स और इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी को आइपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल चुकी है. इनके अलावा 20 कंपनियों मसलन राइट्स, मिश्र धातु निगम लिमिटेड, बंधन बैंक, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, नजारा टेक्नोलॉजीज और रूट मोबाइल अभी सेबी की मंजूरी की प्रतीक्षा में हैं.

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, इन कंपनियों को आइपीओ से करीब 25 हजार करोड़ रुपये जुटने का अनुमान है. पांच कंपनियों न्यूजेन साफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज और अंबर एंटरप्राइजेज का आइपीओ पहले ही आ चुका है. वर्ष 2017 में 36 कंपनियों ने आइपीओ के जरिये 67 हजार करोड़ रुपये जुटाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें