E-Commerce कंपनियों से गठजोड़ पर एसबीआई चिंतित, नहीं मिला अनुमान के मुताबिक रिजल्ट

मुंबई : देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि स्नैपडील और फ्लिपकार्ट जैसी विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों से गठजोड़ के रिजल्ट अनुमान के मुताबिक नहीं मिले हैं, ऐसे में वह अपनी रणनीति पर नये सिरे से काम कर रहा है. आपूर्ति शृंखला वित्तपोषण के लिए एसबीआई ने स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अमेजन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2018 5:54 PM

मुंबई : देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि स्नैपडील और फ्लिपकार्ट जैसी विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों से गठजोड़ के रिजल्ट अनुमान के मुताबिक नहीं मिले हैं, ऐसे में वह अपनी रणनीति पर नये सिरे से काम कर रहा है. आपूर्ति शृंखला वित्तपोषण के लिए एसबीआई ने स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अमेजन और एप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली ओला के साथ गठजोड़ किया था, जिससे उनके वेंडरों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध करायी जा सके.

इसे भी पढ़ें : इ-कॉमर्स कंपनियां 25% से अधिक ट्रेड किसी एक वेंडर से नहीं कर पायेंगी

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कई बार आप निवेश करते हैं, लेकिन तत्काल नतीजे नहीं मिलते. हमने फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और ओला से गठजोड़ किया है, लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि बैंक के पास तकनीक होने के बावजूद मात्रा के हिसाब से अधिक हासिल नहीं हुआ है. कई बार ये ई कामर्स कंपनियां खुद ही वेंडरों को वित्तपोषण उपलब्ध करा देती हैं, जिससे हमारे बैंक के कारोबार पर असर पड़ता है.

हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि निकट भविष्य में लेन-देन बढ़ेगा. पिछले साल बैंक ने डिजिटल मंच योनो पेश किया था. इसमें बैंक और उसकी अनुषंगियों की सभी वित्तीय सेवाएं एक एप के जरिये उपलब्ध थीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version