Loading election data...

PNB में नया घोटाला : नीरव मोदी, मेहुल चोकसी का एक और कारनामा, इस बार लगाया 1300 करोड़ का चूना

मुंबई : पंजाब नैशनल बैंक ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के 1322 करोड़ रुपये का एक और फ्रॉड उजागर किया है. अंगरेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, बैंकने सोमवार देर रात स्टॉक एक्सचेंज को नीरव मोदी और उनके बिजनेस पार्टनर मामा मेहुल चोकसी की ओर से 204 मिलियन डॉलर,यानी 1322 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 10:25 AM

मुंबई : पंजाब नैशनल बैंक ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के 1322 करोड़ रुपये का एक और फ्रॉड उजागर किया है.

अंगरेजी अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, बैंकने सोमवार देर रात स्टॉक एक्सचेंज को नीरव मोदी और उनके बिजनेस पार्टनर मामा मेहुल चोकसी की ओर से 204 मिलियन डॉलर,यानी 1322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड के बारे में जानकारी दी.

बैंक की ओवरसीज ब्रांचेज को मिले नये लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स के बाद यह नया घोटाला सामने आया है.

गौरतलब है कि इससे पहले पीएनबी ने नीरव मोदी पर 11,300 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप लगाया था. और फ्रॉड के इस नये मामले से पीएनबी फ्रॉड केस की कुल वैल्‍यू 12622 करोड़ रुपये हो गयी है.

बताते चलें कि नीरव मोदी की ओर से इस अतिरिक्त अवैध ट्रांजैक्शन की वैल्यू पीएनबी के साल 2017 के कुल मुनाफे के बराबर है.

पीएनबी फ्रॉड मामले में अब एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) 6 देशों में स्थित नीरव मोदी के संपत्तियों की पहचान कर उन्हें सीज करने का काम शुरू करेगी.

इस बारे में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने ईडी को लेटर रोगेटरी जारी किया है. लेटर जारी होने के बाद पीएनबी फ्रॉड कर विदेश भाग चुके नीरव मोदी के विदेशी संपत्तियों पर शिकंजा कसना आसान हो जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version