शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे कमजोर
मुंबई : विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली के बीच आयातकों की डॉलर मांग आने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे कमजोर होकर 64.83 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. हालांकि वैश्विक स्तर पर अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम रहने से रुपये की गिरावट कुछ थमी […]
मुंबई : विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली के बीच आयातकों की डॉलर मांग आने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे कमजोर होकर 64.83 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
हालांकि वैश्विक स्तर पर अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम रहने से रुपये की गिरावट कुछ थमी रही. निवेशकों द्वारा सदन की वित्तीय सेवा समिति के सामने आज पहली बार फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल द्वारा सार्वजनिक टिप्पणी का इंतजार करने से एशियाई मुद्राएं नरम रहीं.
पॉवेल समिति के साथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था के हालात तथा अर्द्धवार्षिक मौद्रिक नीति रिपोर्ट पर चर्चा करने वाले हैं. रुपया कल छह पैसे कमजोर रहकर 64.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 132.64 अंक मजबूत होकर 34,578.39 अंक पर रहा. विदेशी निवेशकों ने कल बाजार से 1,119.51 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.