24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO और COAI की लड़ाई हुई और तेज, जानें क्या है मामला…!

नयी दिल्ली : उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की दूरसंचार एसोसिएशन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के बीच जंग और तेज हो गयी है. जियो ने कहा है कि सीओएआई के हालिया बयान हमारे लिए है. जियो सीओएआई की सदस्य है. सीओएआई को इस हफ्ते लिखे दूसरे कड़े शब्दों वाले पत्र में […]

नयी दिल्ली : उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की दूरसंचार एसोसिएशन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के बीच जंग और तेज हो गयी है.

जियो ने कहा है कि सीओएआई के हालिया बयान हमारे लिए है. जियो सीओएआई की सदस्य है. सीओएआई को इस हफ्ते लिखे दूसरे कड़े शब्दों वाले पत्र में जियो ने कहा, आरजेआईएल उस दावे का दृढ़तापूर्वक खंडन करता है जिसमें कहा गया था कि प्रेस बयान किसी एक ऑपरेटर के खिलाफ नहीं था.

इससे पहले सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने जियो से माफी मांगने से इनकार कर दिया था. मैथ्यू ने कहा था कि जियो से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि ऐसा करने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा सीओएआई के मतभेद ट्राई के आदेश से हैं, न कि किसी विशिष्ट ऑपरेटर से.

गौरतलब है कि सीओएआई ने 20 फरवरी को जारी एक बयान में कहा था कि ट्राई के आदेश रिलायंस जियो को तरजीह देते हैं. इसे जियो ने छवि मलीन करना तथा मानहानि वाला करार दिया था.

वहीं जियो ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इस पर मानहानि के लिए दीवानी और फौजदारी कार्रवाई करने तक की बात कही थी. जियो ने यहां तक कहा है कि सीओएआई केवल भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया का प्रवक्ता बनकर रह गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें