अब ”उमंग एप” के माध्यम से PF खाते को जोड़ा जा सकता है आधार से
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशधारक अब ऑनलाइन भविष्य निधि खाते को आधार से जोड़ सकते हैं. सरकार ने आधार को उमंग मोबाइल एप के जरिये सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) से जोड़ने की नयी सुविधा शुरू की है. श्रम मंत्रालय ने मंगलवार एक बयान में कहा, ‘ईपीएफओ ने अंशधारकों के लिये […]
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशधारक अब ऑनलाइन भविष्य निधि खाते को आधार से जोड़ सकते हैं. सरकार ने आधार को उमंग मोबाइल एप के जरिये सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) से जोड़ने की नयी सुविधा शुरू की है.
श्रम मंत्रालय ने मंगलवार एक बयान में कहा, ‘ईपीएफओ ने अंशधारकों के लिये यूएएन को आधार से जोड़ने की सुविधा शुरू की है. वे उमंग एप में ईपीएफओ लिंक के जरिये सार्वभौमिक खाता संख्या को आधार से जोड़ सकते हैं.’
नयी सुविधा ईपीएफओ वेबसाइट पर उपलब्ध मौजूद सुविधा के अलावा है. ई-केवाईसी पोर्टल पर बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग कर ऑनलाइन यूएएन को आधार से जोड़ने के लिये नयी विशेषता जोड़ी गयी है. इसके अलावा डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम उठाते हुए ईपीएफओ ने ई-नामांकन सुविधा भी शुरू की है.
उमंग या एकीकृत मोबाइल एप्लीकेशन एक एप है जिसे सरकार ने विभिन्न सरकारी सेवाओं को एक जगह उपलब्ध कराने के लिये शुरू किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.