इस साल कर्मचारियों की सैलरी में औसतन 9.4 फीसदी ही हो सकती है बढ़ोतरी

नयी दिल्ली : देश के निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के कंपनियों में काम करने वाले कामगारों के लिए एक खबर है. वह यह कि देश में कर्मचारियों के वेतन में इस साल केवल 9.4 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है. यह पिछले साल के बराबर ही है, जबकि बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को 15.4 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 5:23 PM

नयी दिल्ली : देश के निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के कंपनियों में काम करने वाले कामगारों के लिए एक खबर है. वह यह कि देश में कर्मचारियों के वेतन में इस साल केवल 9.4 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है. यह पिछले साल के बराबर ही है, जबकि बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को 15.4 फीसदी परितोषिक (अप्रैजल) मिलने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनियां प्रदर्शन पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें : अब नहीं होगा वेतन आयोग, हर साल बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी

एचआर संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी एआन हेविट के वार्षिक वेतन वृद्धि सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीय कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों का वेतन औसतन 9.4 फीसदी बढ़ाये जाने की उम्मीद है. सर्वेक्षण में 20 से अधिक उद्योगों से जुड़ी 1,000 से ज्यादा कंपनियों को शामिल किया गया है. एआन का मानना है कि भारत में वेतन वृद्धि औसतन 9.4 से 9.6 फीसदी के बीच रहेगी. 2017 के दौरान औसतन वेतन बढ़ोतरी 9.3 प्रतिशत थी.

सर्वेक्षण के मुताबिक, सालाना आधार पर वेतन वृद्धि के पूर्व स्तर में बने रहने के बावजूद भी भारत एशिया प्रशांत में अग्रणी बना हुआ है. चीन में वेतन वृद्धि 6.7 फीसदी, फिलीपीन में 5.8 फीसदी, मलेशिया में 5.1 फीसदी, सिंगापुर में 4 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया में 3.2 फीसदी और जापान में 2.5 फीसदी रहने की उम्मीद है.

एआन इंडिया कंसल्टिंग के पार्टनर आनंदोरूप घोष ने कहा कि कौशल की कमी चिंता की मुख्य वजह रही. कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करने वालों की पहचान और भुगतान करने के लिए अधिक सतर्कता बरत रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version