रुपया तीन महीने के निचले स्तर पर खुला

मुंबई : रुपया में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले यह 23 पैसे गिर कर 65.10 पर खुला. यह रुपये का पिछले तीन महीने का निम्नतम स्तर है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पॉवेल्स के इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 12:46 PM

मुंबई : रुपया में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले यह 23 पैसे गिर कर 65.10 पर खुला. यह रुपये का पिछले तीन महीने का निम्नतम स्तर है.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पॉवेल्स के इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिये जाने के बाद चुनिंदा वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है.

इससे भी रुपया टूटा. आयातकों की ओर से माह के अंत में डॉलर की मांग बढ़ने, विदेशी पूंजी की निकासी से भी रुपया कमजोर हुआ. वहीं, आज आने वाले जीडीपी और औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों को देखते हुए निवेशकों का रुख भी सावधानी भरा रहा है. कल डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 64.87 पर बंद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version