Loading election data...

Royal Enfield ने भारतीय बाजार में पेश की थंडरबर्ड की नयी सीरीज, जानिये कितनी है कीमत…

नयी दिल्ली : मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मॉडल थंडरबर्ड की बुधवार को नयी सीरीज पेश की. इसमें थंडरबर्ड 500एक्स और थंडरबर्ड 350एक्स शामिल हैं, जिनकी दिल्ली के शोरुम में कीमत क्रमश: 1,98,878 रुपये और 1,56,849 रुपये है. थंडरबर्ड 500एक्स में एकल सिलेंडर वाला 499 सीसी का एयर कूल्ड इंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 4:19 PM

नयी दिल्ली : मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मॉडल थंडरबर्ड की बुधवार को नयी सीरीज पेश की. इसमें थंडरबर्ड 500एक्स और थंडरबर्ड 350एक्स शामिल हैं, जिनकी दिल्ली के शोरुम में कीमत क्रमश: 1,98,878 रुपये और 1,56,849 रुपये है. थंडरबर्ड 500एक्स में एकल सिलेंडर वाला 499 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है. यह 4000 आरपीएम पर 41.3 टार्क को पैदा करता है.

इसे भी पढ़ेंः स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में युवाओं को रिझा रही बुलेट

इसी प्रकार 350एक्स मॉडल में 346 सीसी का एकल सिलेंडर इंजन है, जिसमें एयर कूल्ड और ट्विन स्पार्क की सुविधा है. यह 4000 आरपीएम पर 28 टार्क को पैदा करता है. कंपनी के अध्यक्ष रुद्रतेज सिंह ने कहा कि इसकी बिक्री का मुख्य पहलू यह है कि इन थंडरबर्ड मोटरसाइकिलों की दिखावट ‘कस्टमाइज्ड’ है, क्योंकि अधिकतर खरीदार थंडरबर्ड लेकर उसे कस्टमाइज कराते हैं. उन्होंने कहा कि अब हम लगभग कस्टमाइज्ड मोटरसाइकिल उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नयी सीरीज को पेश करने की अहम वजह थंडरबर्ड सीरीज में नयापन लाना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version