पीएनबी स्कैम : नीरव मोदी ने जांच में सहयोग से इनकार किया, पीएनबी का आडिटर गिरफ्तार

नीरव मोदी को जांच एजेंसी ने भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा है नयी दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने सीबीआइ जांच में सहयोग से इनकार कर दिया है. सीबीआइ ने मोदी को दो अरब डॉलर के कथित घोटाले में उसके समक्ष पेश होने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 7:29 PM


नीरव मोदी को जांच एजेंसी ने भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा है

नयी दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने सीबीआइ जांच में सहयोग से इनकार कर दिया है. सीबीआइ ने मोदी को दो अरब डॉलर के कथित घोटाले में उसके समक्ष पेश होने को कहा था. अधिकारियों ने बताया कि मोदी को ई-मेल के जरिये समन किया गया था, लेकिन उसने ‘विदेश में कामकाज’ होने को वजह बताते हुए पेश होने से मना कर दिया. सीबीआइ ने आज मोदी को निर्देश दिया कि वह जिस देश में है वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करे, जिससे उसकी भारत यात्रा के लिए व्यवस्था की जा सके.

वहीं, आज सीबीआइ ने दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के आडिटर को गिरफ्तारकरलिया है. इस मामले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी मुख्य आरोपी हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

इससे पहले मीडिया में यह खबर आयी कि नीरव मोदी ने अपनी प्रमुख कंपनी फायरस्टार डायमंड इंक को अमेरिका में दिवालिया करने के लिए अर्जी दी है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालयने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये जाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है.

वहीं, सीबीआइ को पीएनबी घोटाला मामले में नयी धोखाधड़ी की जानकारी मिली है. सीबीआइ ने कहा है पीएनबी को 1251 करोड़ रुपये के फ्रेश लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का पता चला है. यह एलओयू गीतांजलि ग्रुप की कंपनियों से जुड़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version