Loading election data...

एस्सार से सरकार छीन लेगी झारखंड का तोकिसूद नार्थ कोयला खदान, कंपनी के डूबेंगे 490 करोड़!

रांची/नयी दिल्ली : एस्सार पावर को झारखंड में कोयला खदान का आवंटन रद्द किया जा सकता है. कोर्ट कीरोक हटने के बाद सरकार यह कदम उठा सकती है. कोयला सचिव सुशील कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में कोयला खान के परिचालन के संदर्भ में एस्सार पावर का प्रदर्शन उम्मीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 2:57 PM

रांची/नयी दिल्ली : एस्सार पावर को झारखंड में कोयला खदान का आवंटन रद्द किया जा सकता है. कोर्ट कीरोक हटने के बाद सरकार यह कदम उठा सकती है. कोयला सचिव सुशील कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में कोयला खान के परिचालन के संदर्भ में एस्सार पावर का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है. यदि ऐसा हुआ, तो एस्सार पावर के 490 करोड़ रुपये डूब जायेंगे, जिसका निवेश उसने क्षेत्र में किया है.

इसे भी पढ़ें : एस्सार इंटरप्राइजेज की करोड़ों की संपत्ति की खरीद-बिक्री पर रोक

कुमार ने कहा, ‘एस्सार (एस्सार पावर) के मामले में अदालत ने रोक लगायी हुई है. जब यह रोक हटायी जायेगी, हम उनके खिलाफ समझौते के तहत उपयुक्त कार्रवाई करेंगे. इसमें कोयला ब्लाॅक (तोकिसूद नार्थ कोयला खदान) का आवंटन रद्द करना शामिल है.’ उन्होंने कहा कि तोकिसूद उत्तरी खदान में 10.32 करोड़ टन का कोयला भंडार अनुमानित है. इसमें 5.19 करोड़ टन कोयला निकाला जा सकता है. यह खदान पूर्व में हुई नीलामी में एस्सार पावर एमपी लिमिटेड को मिला था.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में एस्सार पावर की दो कोयला खानों का आवंटन रद्द

कोयला मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, इस खान के वित्त वर्ष 2015-16 में परिचालन में आना था. कुमार ने आगाह करते हुए कहा कि जिन कंपनियों को नीलामी मेंकोयलाखदान आवंटित किये गये हैं, उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा, अन्यथा उन्हें खदान से हाथ धोना पड़ेगा. विभिन्न जरूरी मंजूरी मिलने में देरी तथा शुल्क शर्तों में अचानक बदलाव को देखते हुए एस्सार पावर ने पूर्व में कहा था कि उसने झारखंड में तोकिसूद नाॅर्थ कोल ब्लाॅक वापस लौटाने का फैसला किया. इसमें वह पहले ही 490 करोड़ रुपये निवेश कर चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version