भारत में विश्व की 54 सबसे बडी और शक्तिशाली कंपनियां हैं

न्यूयार्क: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्टरीज उन 54 भारतीय कंपनियों में अव्वल नंबर पर हैं जिन्होंने फोर्ब्स की 2000 सबसे बडी और शक्तिशाली कंपनियों की सालाना सूची में जगह बनाई है. साथ ही चीन की तीन कंपनियों ने इस सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. फोर्ब्स की ‘वैश्विक 2000’ सूची में आय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 12:13 PM

न्यूयार्क: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्टरीज उन 54 भारतीय कंपनियों में अव्वल नंबर पर हैं जिन्होंने फोर्ब्स की 2000 सबसे बडी और शक्तिशाली कंपनियों की सालाना सूची में जगह बनाई है. साथ ही चीन की तीन कंपनियों ने इस सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.

फोर्ब्स की ‘वैश्विक 2000’ सूची में आय, मुनाफे, परिसंपत्ति और बाजार मूल्यांकन के आधार पर आंकी गई विश्व की सबसे बडी और सबसे शक्तिशाली कंपनियों की व्यापक सूची में शामिल हैं. चीन में विश्व की तीन शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियां हैं और शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच कंपनियां भी वहीं की हैं. अमेरिका ने 2000 कंपनियों की इस सूची में अपना दबदबा बरकरार रखा है जिनमें से 564 वहां की हैं.

अमेरिका के बाद जापान का स्थान है जहां कुल मिलाकर 225 कंपनियां हैं. भारत में विश्व की 54 सबसे बडी और शक्तिशाली कंपनियां हैं. रिलायंस इंडस्टरीज मई 2014 तक 50.9 अरब डालर के बाजार मूल्यांकन और 72.8 अरब डालर की बिक्री के साथ 135वें स्थान पर है.

रिलायंस के बाद भारतीय स्टेट बैंक का स्थान है जो 23.6 अरब डालर के मूल्यांकन के साथ 155वें स्थान पर है. जिन अन्य कंपनियों में इस सूची में जगह बनाई है उनमें ओएनजीसी :176:, आईसीआईसीआई बैंक :304:, टाटा मोटर्स :332: इंडियन ऑयल :416:, एचडीएफसी :422:, कोल इंडिया :428:, लार्सन एंड टूब्रो :500:, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज :543:, भारती एयरटेल :625:, ऐक्सिस बैंक :630:, इन्फोसिस :727:, बैंक आफ बडौदा :801:, महिंद्रा एंड महिंद्रा :803:, आईटीसी :830:, विप्रो :849: आदि शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version