इटली चुनाव का बाजार पर दिख रहा असर, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228 अंक लुढ़का
मुंबई : रविवार को हुए इटली आम चुनाव में किसी पार्टी को नहीं मिलती दिख रही जीत और एशियाई बाजारों में आयी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह लंबे अवकाश के बाद खुले शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई में 30 शेयरों वाला प्रमुख […]
मुंबई : रविवार को हुए इटली आम चुनाव में किसी पार्टी को नहीं मिलती दिख रही जीत और एशियाई बाजारों में आयी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह लंबे अवकाश के बाद खुले शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई में 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 228 अंक यानी 0.7 फीसदी गिर गया. वहीं, शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,368 तक गोता लगाया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी तक कमजोर होकर कारोबार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स में गिरावट से निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूबे
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी लुढ़क गया. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 228 अंक यानी 0.7 फीसदी गिरकर 33,819 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 80 अंक यानी 0.8 फीसदी टूटकर 10,378 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी गिरकर 24,800 के नीचे कारोबार कर रहा है.
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, गेल, टाटा स्टील, यस बैंक और कोल इंडिया 3.9-1.3 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, टीसीएस और बीएचईएल 0.4-0.25 फीसदी तक बढ़े हैं. मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूनियन बैंक, सेल और नाल्को 3.3-2 फीसदी तक लुढ़के हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, एम्फैसिस, टीवीएस मोटर, राजेश एक्सपोर्ट्स और एल्केम लैब 2.3-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं.
स्मॉलकैप शेयरों में स्वान एनर्जी, वक्रांगी, प्रकाश इंडस्ट्रीज, अलंकित और लक्स इंडस्ट्रीज 6.4-3.9 फीसदी तक टूटे हैं. हालांकि, स्मॉलकैप शेयरों में आधुनिक इंडस्ट्रीज, आरती ड्रग्स, मेटालिस्ट फोर्जिंग, पीएनबी गिल्ट्स और ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स 5-4 फीसदी तक उछले हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.