मांग कमजोर होने से फीका हुआ सोना
नयी दिल्ली : स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 50 रुपये के नुकसान से 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं.हालांकि, वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख था. हालांकि, औद्योगिक इकाइयो तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 70 रुपये के लाभ के साथ 39,600 […]
नयी दिल्ली : स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 50 रुपये के नुकसान से 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं.हालांकि, वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख था. हालांकि, औद्योगिक इकाइयो तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 70 रुपये के लाभ के साथ 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने की कीमतों में गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.