RBI ने एक्सिस बैंक पर 3 करोड़ व आईओबी पर 2 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फंसे कर्ज (एनपीए) के वर्गीकरण नियमों के उल्लंघन को लेकर एक्सिस बैंक पर 3 करोड़ रुपये और केवाईसी नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिये इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय बैंक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 7:46 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फंसे कर्ज (एनपीए) के वर्गीकरण नियमों के उल्लंघन को लेकर एक्सिस बैंक पर 3 करोड़ रुपये और केवाईसी नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिये इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने 31 मार्च 2016 को वित्तीय स्थिति के संदर्भ में निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक की जांच की.

रिजर्व बैंक के बयान के अनुसार जांच से यह पता चला कि एनपीए के आकलन के संदर्भ में समय-समय पर जारी विभिन्न नियमन का उल्लंघन किया गया. इसमें कहा गया है, ‘आरबीआई ने आय पहचान एवं संपत्ति वर्गीकरण (आईआरएसी) के बारे में जारी निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर एक्सिस बैंक पर 3 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है.’

एक अलग विज्ञप्ति में केंद्रीय बैंक ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक की एक शाखा में धोखाधड़ी का पता चला है. इसके अनुसार बैंक की आंतरिक जांच रिपोर्ट समेत दस्तावेजों की जांच से यह पता चला कि बैंक ने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियमों का अनुपालन नहीं किया. इसको लेकर बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’ रिजर्व बैंक ने कहा कि दोनों बैंकों पर कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version